नामी आर्किटेक्ट संजय गोयल ने छात्रों को दिया जीवन-मूल्यों का संदेश
लुधियाना, 1 अगस्त। यहां वेद प्रचार मंडल द्वारा प्रिंसिपल निधि जैन के मार्गदर्शन में समागम कराया गया। मंडल के प्रांतीय महासचिव रोशन लाल आर्य के सानिध्य में शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालय वैदिक भाषण प्रतियोगिता बीसीएम. स्कूल, बसंत सिटी, पक्खोवाल रोड पर रखी गई।
समारोह की अध्यक्षता प्रो. सतीश शर्मा, पूर्व प्रिंसिपल, डीएवी कॉलेज, जालंधर ने की। समारोह का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि पावन जैन, निर्देशक, श्रमण जैन स्वीट्स, अलका अरोड़ा ने किया। दर्शन एकेडमी की प्रिंसिपल राजदीप कौर औलख ने ड्रॉ निकाले व अशोक अवस्थी ने प्रतिभागियों को बैज प्रदान किए। मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट संजय गोयल, टेक्निकल एक्सपर्ट, लुधियाना स्मार्ट सिटी व अन्य अतिथियों का स्वागत अरुण भारद्वाज, बॉबी मल्होत्रा, नमिता राज सिंह, प्रेमलता गुप्ता, राकेश महत्ता ने किया। समारोह में वेद प्रकाश महाजन, कुसुम लता नरूला, हर्ष सचदेवा भी मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में 31 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रो. निधि शर्मा, डॉ. सीमा अरोड़ा तथा डॉ. अमिता खोसला ने निर्णायक रहे। मुख्य अतिथि संजय गोयल ने कहा कि आज यहां जो विषय प्रस्तुत किए गए हैं, वह मानव जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। सभी विषय ना केवल छात्रों के लिए, बल्कि हम सबको अपनाने चाहिएं।