वर्धमान स्पेशल स्टील्स पंजाब स्टेट सब जूनियर अंडर सम्पन्न, 19 विजेताओं को मिला सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वर्धमान स्पेशल स्टील्स पंजाब स्टेट सब जूनियर अंडर 15 और अंडर 17 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 का आज यहां शास्त्री बैडमिंटन हॉल में समापन हुआ।

प्रतियोगिता दौरान खेले विभिन्न मैचों में कुल 19विजेताओं को सम्मनित किया गया ,जिन्हें पंजाब बैडमिंटन संघ के मानद सचिव रितिन खन्ना ने चैंपियनशिप के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर समिति की सचिव डॉ. सुलभा जिंदल, इसके सदस्य द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सरदार बलदेव सिंह, गगन कपिला, डॉ. मंगत, डीबीएएल के अध्यक्ष एमएस ग्रेवाल, उपाध्यक्ष विपिन डावर, तकनीकी सचिव एस. चरणजीत सिंह, वरिष्ठ कोच मंगत शर्मा और आनंद तिवारी उपस्थित थे।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उत्कृष्ट बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव कपिला, लक्ष्य शर्मा, वजीर सिंह, सान्वी नौटियाल, शबाना और रयान सिंगला को भी सम्मानित किया गया

Leave a Comment