वेखन मां बगलामुखी दा मेला सारा ही संसार आ गया …….

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

* दान,तप व मानव जीवन को पवित्र करने का माध्यम बना अखंड महायज्ञ : महंत प्रवीण चौधरी

 

* अखंड महायज्ञ में मां बगलामुखी के दर्शनों को देश भर से पधारे हजारों भक्तों की कई-कई किलोमीटर लगी लंबी कतारे

 

* अखंड महायज्ञ की पूर्ण आहूती आज,साक्षी बनेगें लाखों भक्त

 

लुधियाना 07 Feb । मां बगलामुखी के दर्शनों को देश भर से पधारे हजारों भक्तों की कई-कई किलोमीटर लगी लंबी कतारे। वेखन मां बगलामुखी दा मेला सारा ही संसार आ गया… आदि भजनो की गूंज के बीच गंूजते मां बगलामुखी के जयकारें । सुअवसर था महंत प्रवीण चौधरी जी के सानिध्य में मां बगलामुखी धाम पक्खोवाल रोड़ में चल रहे 225 घंटे का अखंड महायज्ञ का । महंत प्रवीण चौधरी जी ने अखंड महायज्ञ में उमड़े भक्तों के महाकुंभ की बधाई देते हुए कहा कि भक्तों की जगत जननी मां बगलामुखी के प्रति आस्था ही मां बगलमुखी धाम में साक्षात विराजित मां बगलामुखी के होने का साक्षात प्रमाण है । महंत प्रवीण चौधरी जी ने कहा कि महायज्ञ दान,तप,मानव जीवन को पवित्र करने का माध्यम बना । मां बगलामुखी के भक्तों ने मंत्रोचारण के बीच आहूतिया डालकर मां बगलामुखी की तपस्या करके अपने आप को पवित्र किया वही खूनदान करके अपना अपना सामाजिक दायित्व निभाया । उन्होने कहा कि अखंड महायज्ञ में अब तक लाखों भक्त आहूतियां डाल चुके है वही अखंड महायज्ञ के दौरान सेवा के संकल्प के तहत चल रहे रकतदान शिविर में 1300 के करीब भक्तों खूनदान कर चुके है । अखंड महायज्ञ में एआईजी भूपिन्द्र सिंह सिद्धू,विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू,विधायक दलजीत भोला ग्रेवाल,पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू,जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवाड़,सीनीयर डिप्टी मेयर राकेश पराशर,डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर,भजापा महासचिव अनिल सरीन,पार्षद प्रदीप शर्मा गैबी,पार्षद गुरप्रीत राजू बाबा,पार्षद विक्की डाबर,पार्षद मनप्रीत सिंह मन्ना,पार्षद मनीष शाह,पार्षद सुमन वर्मा,पूर्व पार्षद ममता आशू,गुरमुख सिंह मिट्ठू,डा.एच.एस रावत,जगन्नाथ फूड फार लाइफ से सतीश गुप्ता,कांंग्रेस नेता पवन दीवान,श्री हिन्दू न्याय पीठ प्रमुख प्रवीण डंग,मानिक डंग,योगेश धीमान,बिट्टू गुंबर,कर्ण नागपाल,संजीव सचजेवा शेरू,बौवी कांसल,विमल हरजाई,हर्ष शर्मा,विनित बहल,विनय गोयल,मनीष सूद सहित सामाजिक,धार्मिक व राजनितिक प्रतिनिधियों ने महायज्ञ में आहूतियां डालकर जगत जननी का आर्शीवाद लिया । धाम के मुख्य सेवक मनप्रीत छतवाल,सेवक सुनील महाजन,रमन घई,जितेन्द्र सूद ने बताया कि 8 फरवरी को सांय 7 बजे अखंड महायज्ञ की पूर्ण आहूतिया डाली जाएगी । जिसके लाखो भक्त साक्षी बनेगें । विश्व प्रसिद्ध भजन गायक कुमार संजीव मां बगलामुखी का गुणगान करेगें । ढ़ोल-नगाड़ों से महाआरती के पश्चात विश्व में अमन शांति,भाईचारक सांझ,आपसी प्रेम की प्रार्थना के साथ अखंड महायज्ञ का संपन होगा ।

 

इस अवसर पर इस अवसर पर गौरव कालिया,विजय गुप्ता ,एडवोकेट इकबाल सिंह,सुधीर महाजन, बलजीत त्रिखा,पुरुषोत्तम चौधरी,परमवीर चौधरी,सुनील हांडा,जतिन सूद, राकेश पासी,सुनील पासी,राज सोलंकी,राम पाल त्रिखा,नरेन्द्र महाजन,दिनेश रल्ली,वरुण जैन,दीपक गर्ग,गौरव मेहता, अजय जैन,तरुण चौधरी,तरुण जैन सुराना,तजिन्द्र मिगलानी, वेद लूथरा,रमन शर्मा,राकेश खेड़ा,ओम प्रकाश,पवन पारिख,बौबी मक्कड़,हरमोहन मल्हौत्रा,जनक राज सिंगला,रोहित शर्मा,सोमनाथ शर्मा,प्रवेश चड्डा, सतविन्द्र ठाकुर,राजेन्द्र वालिया,वरुण चोपड़ा,मनीश गुप्ता,धीरज गुप्ता,आदित्य गुप्ता,पंडित भूपेन्द्र,अनुज वधवा,वरुण शर्मा,वरुण दत्त,तुषार बांसल, नरेन्द्र्र मोहिनी,अरुण मेहता,गुनीत खेरा सहित अन्य भी उपस्थित थे ।

Leave a Comment