कांग्रेस उम्मीदवार राजा वड़िंग ने भरी हुंकार, भाजपा के प्रत्याशी बिट्टू को हर हाल में हराकर ही लेंगे दम
लुधियाना 2 मई। इस लोकसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने वीरवार को जोरदार शक्ति-प्रदर्शन किया। वह पार्टी वर्करों के काफिले के साथ लुधियाना शहर में रोड शो निकालते हुए जगरांव तक गए। इस दौरान कांग्रेसी वर्कर ढोल-नगाड़ों की थाप पर खासतौर से भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ नारे लगाते हुए बीजेपी को ललकारते नजर आए। वहीं जोश में आकर वड़िंग ने भी हुंकार भरी कि वह अब तो बिट्टू को हराकर ही चैन की सांस लेंगे।
उनका काफिला जैसे ही समराला चौक पहुंचा तो वर्करों ने रवनीत बिट्टू पर तंज कसते हुए ढोल की थाप पर भंगड़ा डाला। बाकायदा लाउड स्पीकर पर वर्करों ने बिट्टू को चिढाने वाले लहजे में कहा कि वह भाजपा में जाने से पहले ये बोलते थे कि कांग्रेस जितानी है, पंजे पर मोहर लगानी है। अब लुधियाना की जनता उनका कहा ही मानकर कांग्रेस को जिताएगी। वर्करों के कमेंट्स सुनकर गदगद नजर आए वड़िंग ने भी जोश में ऐलान किया कि सुन लो बिट्टू, राजा अब लुधियाना आ गया है और तुम्हें हराकर ही दम लेगा।
बीच-बीच में काफिला रोककर कांग्रेसी वर्करों ने कई जगह अपनी पार्टी के उम्मीदवार का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनको संबोधित करते हुए राजा वड़िंग बोले कि लुधियाना की जनता बिट्टू को नापसंद करने लगी है और उनकी जगह अब राजा वडिंग लेगा। समराला चौक से रोड शो शुरु होने पर कांग्रेस जिला प्रधान संजय तलवाड़ वर्करों के साथ इंतजार कर रहे थे। जबकि सूबे के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, पूर्व विधायक सुरिंदर डावर और कई सीनियर नेताओं ने काफिला भारत नगर चौक पहुंचने पर वड़िंग का स्वागत किया। यह काफिला समराला चौक से बाबा थान सिंह चौक, फील्डगंज, भारत नगर चौक, भाईवाला चौक से होते हुए फिरोजपुर रोड के रास्ते जगरांव की तरफ रवाना हो गया। जहां पहुंचकर देर शाम वडिंग मीडिया कर्मियों से भी रु-ब-रु हुए।