watch-tv

वड़िंग ने बिट्‌टू को ‘असली-टूरिस्ट’ बता किया पलटवार बोले, दो बार रहे एमपी तो यहां मकान क्यों नहीं बनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चुनाव-प्रचार के चरम पर कांग्रेस-बीजेपी उम्मीदवारों के बीच वाक-युद्ध हो गया तेज, खूब कर रहे पलटवार

लुधियाना 11 मई। हॉट-सीट लुधियाना से कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग शनिवार को मीडिया से रु-ब-रु हुए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्‌टू पर जोरदार सियासी-पलटवार किए।

यहां गौरतलब है कि बिट्‌टू ने कांग्रेस द्वारा वड़िंग को यहां से उम्मीदवार बनाते ही सियासी हमला बोलते उनको गर्मी की छुट्‌टी काटने आए सैलानी तक कह डाला था। अब वड़िंग ने जोरदार पलटवार कर सवाल उठाया कि बिट्‌टू यहां से लगातार दो बार एमपी बने तो यहां अपना मकान क्यों नहीं बनाया। वडिंग ने कहा कि बिट्टू लुधियाना में अभी तक अपना घर नहीं बना सके। जबकि उन्होंने तो लुधियाना में परमानेंट अपना मकान ले लिया है। बिट्टू जिस सरकारी घर में फ्री में रहते थे, उन्होंने तो वह भी गवां दिया।

कांग्रेस प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग ने कहा कि बिट्टू की ज़मीन और गहनों की जांच होनी चाहिए। बिट्टू का कहना है कि उन्होंने अपनी ज़मीन और गहने गिरवी रखकर नगर निगम का दो करोड़ रुपया बकाया चुकाया। अब इसकी जांच होनी चाहिए कि बिट्टू के पास ज़मीन और गहने कहां से आए। वड़िंग ने कहा कि पार्टी लोगों से राय लेकर विज़न लुधियाना तैयार करेंगे। जिसमें शहर की प्रमुख समस्या और कारोबारियों की परेशानियों का हल कांग्रेस कराएगी। उन्होंने बिट्टू को ग़द्दार कहते हुए कहा कि जिस पार्टी ने उनको चलना सिखाया, अब उसी पार्टी के बारे बुरा-भला बोल रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। वड़िंग ने कहा कि वह अपना नामांकन-पत्र 13 मई को दाखिल करेंगे।

———

 

Leave a Comment