शिव कौड़ा
फगवाड़ा 29 मार्च : प्रेम नगर सेवा सोसायटी की ओर से नगर कौंसिल फगवाड़ा के पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयास और सिविल अस्पताल फगवाड़ा के सहयोग से सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, खेड़ा रोड, फगवाड़ा में टीकाकरण सप्ताह के तहत ममता दिवस को समर्पित एक कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 वर्ष तक के नवजात बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए टीके लगाए गए। शिविर के दौरान सिविल अस्पताल के कार्यकारी एसएमओ डा. राजेश चंद्र के मार्गदर्शन में टीकाकरण प्रभारी डा. नरेश कुंद्रा और मोनिका द्वारा भेजी गई टीम के सदस्यों ए.एन.एम. सोना और आशा वर्कर मीरा ने वार्ड नंबर 21 मोहल्ला प्रेम नगर और खेड़ा रोड के 20 नवजात शिशुओं और दो गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य केवल टीकाकरण ही नहीं बल्कि गर्भवती महिलाओं को अपने और अपने बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। शिविर के दौरान आवश्यकतानुसार रक्त एवं कैल्शियम बढ़ाने वाली दवाइयां भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर प्रेम नगर सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सुधीर शर्मा, सचिव सुरिंदर पाल, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विश्वामित्र शर्मा, मनमोहन सिंह वालिया, बलदेव शर्मा, मोहन लाल तनेजा, मनीष कनौजिया आदि उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।