उत्तरांचल सभा डेराबस्सी के 25 वर्ष पूर्ण, 16 नवम्बर को होगा रजत जयंती समारोह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्मारिका प्रकाशन की तैयारियाँ शुरू

डेराबस्सी 29 Oct : उत्तरांचल सभा डेराबस्सी के गठन के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में श्री बद्रीनाथ मंदिर, भगत सिंह नगर बरवाला रोड में आयोजित बैठक में रजत जयंती समारोह भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।

सभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए बताया कि रजत जयंती समारोह आगामी 16 नवम्बर 2025 को श्री राम मंदिर, तहसील रोड डेराबस्सी में आयोजित होगा। कार्यक्रम में उत्तराखंडी संस्कृति की झलक दिखाने वाले विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 25 वर्ष की उपलब्धियों को दर्शाने वाली स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा।

इसके लिए कार्य आवंटन भी कर दिया गया है और सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी उत्तराखंड आर्ट ग्रुप को सौंपी गई है।

सभा के प्रधान जगदीश प्रसाद सेमवाल ने कहा कि डेराबस्सी और आसपास क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों को सपरिवार इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर सभापति अनसूया प्रसाद डोभाल, वरिष्ठ सदस्य मातबर सिंह बुटोला और महासचिव जी.एन. चमोली सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

 

फोटो कैप्शन::: उत्तरांचल सभा सिल्वर जुबली समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक करते पदाधिकारी।

Leave a Comment