watch-tv

युटीलिटी : पीएसईबी में कल से 5वीं और 8वीं के लिए रजिस्ट्रेशन का शैड्यूल हो गया जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बिना लेट फीस रजिस्ट्रेशन होंगे 18 सितंबर तक अगर देरी की गई तो देना होगी भारी लेट फीस

मोहाली 18 जुलाई। पीएसआईबी के स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं और 8वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत दोनों कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरु हो गई। यह प्रक्रिया 18 सितंबर तक बिना किसी लेट फीस के चलेगी।

जानकारी के मुताबिक इसके बाद भारी भरकम लेट फीस देनी होगी। जिसके तहत 19 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 500 रुपये लेट फीस देनी होगी। जबकि 17 नवंबर से 11 नवंबर तक प्रति छात्र 1500 रुपये लेट फीस देनी होगी।

9वीं और 11वीं के लिए पोर्टल खोला : दूसरी ओर, पीएसईबी ने 9वीं और 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया है। इसमें ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अवधि 16 अगस्त और ऑनलाइन फीस भरने की अवधि 21 अगस्त तय की गई। इसी तरह, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए ऑफलाइन चालान जनरेट करने की तिथि 23 अगस्त और ऑनलाइन फीस भरने की अवधि 21 अगस्त तय की गई। इसके बाद उनकी अपनी जिम्मेदारी तय होगी।

कामकाज का तरीका बदला : गौरतलब है कि पीएसईबी अब पूरी तरह सीबीएसई की तर्ज पर काम कर रहा है। बोर्ड की कोशिश है कि छात्रों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी वजह से सभी काम तय शैड्यूल के हिसाब से किए जा रहे हैं। बोर्ड की ओर से एक अकादमिक कैलेंडर तैयार किया गया है। इसमें दिए गए मानकों का पालन किया जा रहा है। इन चार कक्षाओं में करीब दस लाख छात्र शामिल होने हैं।

————

 

Leave a Comment