watch-tv

युटीलिटी : पंजाब में रेल हादसे के बाद 51 ट्रेनें प्रभावित, 7 ट्रेन कैंसिल, कई के रुट बदले गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रेलवे ने जारी कर दिए कंट्रोल रुम नंबर, ताकि पूछताछ  कर मुसाफिर बचें परेशान होने से

लुधियाना 2 जून। रविवार तड़के फतेहगढ़ साहिब में साधुगढ़ और सरहिंद के बीच हुए ट्रेन हादसे से यह रेल ट्रैक ठप है। इसके बाद उत्तर रेलवे ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं। ताकि ट्रेनें रद्द होने और उनके रुट डायवर्ट होने की वजह से मुसाफिरों को परेशान न होना पड़े।

जानकारी के मुताबिक रेलवे के कंट्रोल रुम के फोन नंबर क्रमवार लुधियाना 94178-83569, जालंधर 81461-39614, अमृतसर 74969-66206, पठानकोट 94637-44690 और जम्मू तवी के 019124-70116 नंबर पर जानकारी ली जा सकती है। गौरतलब है कि ट्रेन हादसे में 51 ट्रेन प्रभावित हुई है, जिनकी रेलवे ने जानकारी दी है।

रेलवे के मुताबिक राजपुरा, पटियाला और धुरी से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। कुछ अन्य ट्रेनों को भी चंडीगढ़ के रास्ते से डायवर्ट किया गया है। लगभग पचास ट्रेनें इस हादसे के चलते प्रभावित हो गई हैं। इनमें से सात ट्रेनें कैंसिल कर बाकी के रुट डायवर्ट कर दिए गए हैं।

———-

Leave a Comment