जुगाड़ के दम पर पंजाब से 12,710 KM दूर भेजते थे नशा, तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना स्थित डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई), जोनल यूनिट ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। विभाग को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने ढंडारी कलां में स्थित डीएचएल एक्सप्रेस पर एक संदिग्ध पार्सल को रोका। यह पार्सल फिरोजपुर से बुक किया गया था और इसे कैलिफोर्निया, अमेरिका (12,710 किमी दूर) भेजा जाना था।

जब अधिकारियों ने पार्सल की विस्तृत जांच की, तो एक रजाई में छुपाकर रखे चार पैकेट बरामद हुए। ये पैकेट कार्बन पेपर में लपेटकर पारदर्शी टेप से सील किए गए थे। जांच के बाद पुष्टि हुई कि पैकेटों में अफीम भरी हुई थी।

तस्करों की चाल नाकाम, 735 ग्राम अफीम जब्त

तस्करों ने घरेलू सामान और खाद्य सामग्री के नाम पर इस अवैध नशे को विदेश भेजने की कोशिश की थी। बरामद अफीम का कुल वजन 735 ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10.3 लाख रुपये बताई जा रही है। डीआरआई ने अफीम को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Comment