watch-tv

जाली नाम व रिहायश पर सिम लेकर लोगों से IPL पर लगवाते थे सट्‌टा, फिर पैसे लेकर हो जाते थे फरार, एक काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 23 मई। जाली नाम व रिहायश पर मोबाइल सिम लेकर तीन सट्‌टेबाज ठग लोगों से आईपीएल मैच में सट्‌टा लगवाने को पैसे ले लेते थे। जिसके बाद पैसे लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने एक सट्‌टेबाज को गिरफ्तार किया है। जिससे 2080 रुपए व एक मोबाइल बरामद किया है। थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने पुराना बाजार के दीपक कुमार, न्यू बसंत विहार के सागर और राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। एएसआई भुपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक, सागर व राहुल की और से लोगों को आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्‌टा लगाने का लालच दिया जाता था। जिसके बाद उनसे पैसे हड़प कर लिए जाते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी इलाके में सट्‌टा लगवा रहे हैं। सूचना के आदार पर पुलिस ने रेड की। इस दौरान आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे नकदी व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

कई लोगों को बना चुके शिकार
जांच अफसर ने बताया कि आरोपियों की और से जाली नाम व रिहायश का प्रूफ लगाकर मोबाइल सिम लिया जाता था। जिसके बाद उसी नंबर को लोगों के बीच बांटा जाता था। वह लोगों से मैच पर सट्‌टा लगाने के लिए पैसे ले लेते थे। ज्यादा पैसे इकट्‌ठे होने पर आरोपी अपना ठिकाना व सिम बदल लेते थे। इसी तरह कर आरोपियों द्वारा कई लोगों से ठगी कर ली गई।

Leave a Comment