watch-tv

नगर​ विकास मंत्री ने उठाया कूड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 2 जनवरी, लखनउ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने महाकुंभ तीर्थ क्षेत्र तथा प्रयागराज शहर के सभी 100 वार्डों में उत्कृष्ट स्तर की साफ सफाई, स्वच्छता व व्यवस्थापन के लिए चलाए जा रहे महासफाई अभियान को और गति देने तथा कुंभ तीर्थ क्षेत्र को अलौकिक व अमृतमय बनाने के लिए नागवासुकी मंदिर के कुनकुन श्रीवाला गली से दशाश्वमेघ घाट तक एवं अशोक नगर स्थित दुर्गा पूजा पार्क तक चलाए गए सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर तथा स्वयं अपने हाथों से झाड़ू लगाकर और कूड़ा उठाकर सफाई में श्रमदान किया।

उन्होंने नगर के नागरिकों के घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश दिया, जिससे कि कुंभ तीर्थ के दौरान पूरी दुनिया के सामने तीर्थराज प्रयाग को एक आदर्श नगर के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कुंभ तीर्थ मेला क्षेत्र में आने वाले सभी श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और पवित्र माहौल देने के लिए संकल्पित है।

नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने मां गंगा किनारे दशाश्वमेघ घाट में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 हमारी सांस्कृतिक विरासत, अध्यात्मिकता व परंपरा के साथ आधुनिक एवं विकसित भारत का प्रतीक बनेगा। कुम्भतीर्थ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। यह आयोजन अद्वितीय एवं दिव्य होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के इस महायज्ञ में सभी को अपनी आहुती देना है।

नगर विकास विभाग महाकुंभ में नोडल विभाग है, जिससे हम सभी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। सभी कार्य सुचार व व्यवस्थित रूप से चलें और सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे, इसके लिए मां गंगा, यमुना, सरस्वती, तीर्थराज प्रयाग व भगवान हनुमान जी से आशीर्वाद मांगता हूं। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई तथा 1200 सफाई मित्रों को सुरक्षा और सुविधा के लिए स्वच्छता किट वितरित कर सम्मानित किया।

Leave a Comment