watch-tv

सड़क हादसे में मृतक का पोस्टमार्टम कराने को लेकर हंगामा, रिश्तेदारों ने मोर्चरी का तोड़ा गेट, दस्तावेज फाड़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 3 जून। खन्ना में एक सड़क हादसे में मृतक का पोस्टमार्टम कराने को लेकर सिविल अस्पताल में हंगामा हो गया। इस दौरान मृतक के परिवार ने पोस्टमार्टम के दौरान मोर्चरी में घुसकर हंगामा किया और पोस्टमार्टम की फाइल भी फाड़ दी। उनका कहना था कि वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जिन्होंने डॉक्टरों का बचाव किया। थाना सिटी 2 की पुलिस ने मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गुरविंदर सिंह कक्कड़ की शिकायत पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में जम्मू कश्मीर के कठुआ के रहने वाले मोहम्मद शरीफ चौधरी, शमशेर और सुरमुदीन के इलावा इनके एक दर्जन से अधिक अज्ञात साथियों खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना एक जून की बताई जा रही है।

31 मई को हुई थी मौत
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कठुआ के जाकिर हुसैन (22) का कुछ दिनों पहले मलेरकोटला से खन्ना आते समय इकोलाहा गांव के पास हादसा हो गया था। जाकिर की महिंद्रा गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारी थी। हादसे में घायल जाकिर की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान 31 मई को मौत हो गई थी। इसके बाद खन्ना सदर थाना के हवलदार अमरजीत सिंह द्वारा पीजीआई से शव को खन्ना सिविल अस्पताल लाया गया। खन्ना में पोस्टमार्टम के लिए आवेदन किया गया।

गेट तोड़कर अंदर घुसे परिजन

मोर्चरी में जाकिर हुसैन का पोस्टमार्टम किया जा रहा था, तो वहां बाहर बैठे मृतक के परिजन भड़क गए और गेट तोड़कर जबरदस्ती मोर्चरी के अंदर चले गए। वहां इन्होंने हंगामा कर दिया और पोस्टमार्टम से इंकार करने लगे। डॉक्टर गुरविंदर कक्कड़ को गालियां दी गईं। हाथापाई की कोशिश की गई। पोस्टमार्टम की फाइल छीनकर फाड़ने की कोशिश की। जिसके बाद एसएमओ डॉक्टर मनिंदर भसीन ने पुलिस फोर्स बुलाई और दो थानों की फोर्स ने आकर प्रदर्शनकारियों को संभाला।

Leave a Comment