watch-tv

बठिंडा के मॉल में कंगना रणौत की फिल्म लगने की सूचना पर हंगामा, बैन लगाने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/27 अगस्त: सांसद कंगना रणौत की नई फिल्म इमरजेंसी का विरोध पंजाब में तेज हो गया है। बठिंडा में एक मॉल में फिल्म लगने की सूचना पर मंगलवार को सिख जत्थेबंदियों और निहंग सिंह विरोध करने पहुंच गए। विरोध की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस समेत अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस फिल्म में सिखों को गलत पेश किया है, जिससे सिख कौम आहत हुई है। उन्होंने मांग की कि इस फिल्म को सरकार द्वारा बैन किया जाए। इससे पहले फिल्म में सिख भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अमनदीप सिंह कलसी ने एडवोकेट गुरमिंदर सिंह सलाणा और केएस सिद्धू के माध्यम से फिल्म की पूरी कास्ट को कानूनी नोटिस भेजा है। अमनदीप सिंह कलसी ने बताया कि इमरजेंसी फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से सिखों की भावनाओं को आहत किया गया है। इससे सिखों में काफी गुस्सा है और कई जगहों पर इस फिल्म के रिलीज होने से देश में कानून व्यवस्था और शांति भंग हो सकती है। शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह कलसी ने एक नोटिस केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण को भी भेजा है। नोटिस में उन्होंने फिल्म इमरजेंसी से सिख समुदाय आहत होने की बात कही है।
एडवोकेट गुरमिंदर सिंह सलाणा, एडवोकेट केएस सिद्धू की शिकायत के अनुसार कुछ निजी चैनलों ने सिखों के चरित्र को बदनाम करने की कोशिश की है। उक्त चैनल को प्रसारण चैनलों से फिल्म के ट्रेलर को हटाने की भी चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पारसन जोशी को अलग-अलग पत्र लिखें हैं। फिल्म को छह सितंबर को रिलीज न करने की मांग की है। वहीं फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने के बाद ही रिलीज करने की अनुमति देने की अपील की है।
—————

Leave a Comment