मोहाली :  नामी सेठी ढाबे पर वेज खाने में कथित तौर पर  हड्डियां निकलने पर हंगामा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नवरात्र व्रत के दौरान इस गंभीर गलती से जीरकपुर के ढाबे में बवाल मचा, मालिक ने मांगी माफी

मोहाली, 6 अप्रैल। यहां जीरकपुर में एक नामटीन ढाबे पर खाना खाने गए परिवार ने हंगामा कर दिया। इस परिवार के ढाबे पर शाकाहारी भोजन करने गए थे, लेकिन उनके खाने में चिकन भी परोस दिया गया। इसके बाद वहां हंगामा  हो गया।

जानकारी के मुताबिक हालांकि ढाबा मालिक ने गलती मानते हुए उन लोगों से माफी भी मांगी है। घटना चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित मशहूर सेठी ढाबा की है। बताते हैं कि शनिवार रात को जीरकपुर का एक परिवार इस ढाबे में खाना खाने गया था। महिला अमरदीप और कनिका के मुताबिक नवरात्र व्रत खोलकर वे इस ढाबा में खाना खाना लेने गए थे। उन्होंने खाने में वेज ऑर्डर किया था, लेकिन खाने में हड्डियां मिली तो वह हैरान हो गईं। जब उन्होंने ढाबा मालिक से शिकायत की तो उसने कहा कि नवरात्रि खत्म हो गई है। हालांकि सेठी ढाबा के मालिक सोनू सेठी ने कहा कि यह घटना किसी साजिश के तहत हुई है। यह ढाबे की बदनामी करने की कोशिश है।

————-

 

Leave a Comment