लुधियाना 4 अगस्त। शनिवार शाम सिविल लाइन स्थित श्री दंडी स्वामी मंदिर की पार्किंग के बाहर हंगामा हो गया। मंदिर के सेवादार द्वारा सामने घर वाले युवक को कार साइड़ पर पार्क करने को कहने पर उसने मंदिर की पार्किंग में पत्थर बरसाए। जिसके बाद एक बुजुर्ग सेवादार राजिंदर को भी पीटा। जिस कारण सेवादार के मुंह पर चोटें आई और एक दांत टूट गया। इस मामले में विवाद बढ़ने पर थाना डिवीजन नंबर आठ की एसएचओ बलविंदर कौर पुलिस फोर्स समेत मौके पर पहुंची। युवक पर कार्रवाई न करने पर सेवादारों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया। सेवादारों ने हमलावर युवक पर पर्चा दर्ज करने की मांग की। देर रात पुलिस ने युवक राघव कपूर पर मामला दर्ज कर लिया। लेकिन रविवार को एडीसीपी शुभम अग्रवाल की और से दोनों पक्ष को बुलाया गया। जहां पर हमलावर युवक द्वारा लिखित में माफीनामा देकर अपनी जान छुड़वाई। दोनों पक्ष की सहमति के बाद समझौता हो गया।
पार्किंग के मेन गेट के आगे खड़ी की थी कार
जानकारी के अनुसार मंदिर के पास ही वाहन खड़े करने को पार्किंग बनी है। जबकि पार्किंग के एकदम सामने घर में रहते युवक ने शनिवार शाम अपनी कार पार्किंग के मेन गेट के बाहर खड़ी कर दी। पार्किंग में ड्यूटी पर मौजूद बुजुर्ग सेवादार ने उसे कार हटाने को कहा, क्योंकि वहां ट्रैफिक जाम हो रहा था। गुस्साए युवक ने पार्किंग सेवादार के मुंह पर मुक्का मारा और ईंट से वार किया, जिससे उसका होंठ फट गया। जिसके बाद पार्किंग में ईटें बरसाई और बोर्ड तोड़ डाले। जिसके बाद युवक डरकर अपने घर भाग गया।