रेलवे स्टेशन पर निहंगों का हंगामा, आरपीएफ जवान द्वारा टिकट मांगने पर भड़के, पुलिस पोस्ट पर हमला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 17 अगस्त। जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर बीते दिन एक बड़ा हंगामा हो गया। जम्मूतवी एक्सप्रेस (19225) के एसी कोच में निहंग बाणे में आए युवक बार-बार चढ़ और उतर रहे थे। इस पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को संदेह हुआ और उन्होंने युवकों से पूछताछ शुरू की। आरोप है कि पूछताछ के दौरान युवक ने अपशब्द बोले और आक्रामक रवैया अपनाते हुए हाथापाई पर उतर आए। जानकारी के अनुसार, आरपीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार रोहिला ने जब युवकों से टिकट दिखाने के लिए कहा तो वे लगातार बहसबाजी करते रहे और गाली-गलौज करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर अन्य आरपीएफ कर्मचारी भी पहुंचे और दो युवकों को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले आए। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। थोड़ी ही देर बाद करीब 8–10 युवक, जो पगड़ीधारी थे और जिनके हाथों में तलवारें व अन्य हथियार थे, तेजी से आरपीएफ पोस्ट की ओर दौड़े। हथियारबंद युवकों को स्टेशन पर दौड़ता देख यात्रियों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।

आरपीएफ पोस्ट गेट पर किए तेजधार हथियारों से वार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद युवक आते ही आरपीएफ पोस्ट के गेट पर वार करने लगे और वहां लगे शीशे चकनाचूर कर दिए। पूरा घटनाक्रम स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। लगभग 10 मिनट तक हंगामा करने के बाद सभी युवक फरार हो गए। घटना की जानकारी तत्काल रेलवे बोर्ड, फिरोजपुर मंडल और जीआरपी तक पहुंचा दी गई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

संदिग्ध गतिविधि से रोकने पर शुरू हुआ विवाद

राजेश ने कहा- ट्रेन रुकने के बाद एक युवक बार-बार एसी डिब्बे में चढ़-उतर रहा था, जो संदिग्ध लगा। जब उससे पूछा गया तो वह अपशब्द बोलने लगा। टिकट दिखाने को कहा तो युवक गाली-गलौज पर उतर आया और हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच बाकी साथी भी वहां पहुंच गए और माहौल बिगड़ गया।