कांग्रेसी सीएम हुड्डा के कार्यकाल का मुद्दा उठाया बीजेपी विधायक ने तो कांग्रेसियों ने किया हंगामा
चंडीगढ़ 18 मार्च। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन जबरदस्त हंगामा हो गया। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में इंस्पेक्टर भर्ती में कथित धांधली का मुद्दा भाजपा विधायक ने उठाया तो कांग्रेसियों ने विरोध में वाकआउट कर दिया।
जानकारी के मुताबिक शून्यकाल में भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने 2008 में हुई इंस्पेक्टर भर्ती का मामला उठाया। उस दौरान 20 इंस्पेक्टर भर्ती किए गए थे। जो टापर था, उसका सिलेक्शन नहीं हुआ। बल्कि फ्ल्यूड का इस्तेमाल कर फेल अभ्यर्थी को टापर बना दिया। आरोप लगाया कि तत्कालीन पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का भतीजा भी इस मामले में शामिल था। इस पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर वाकआउट किया। हालांकि उस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद नहीं थे।
———–