Listen to this article
ताला लेकर पहुंचे बैठक में पहुंचे भाजपा कौंसलर बोले, निगम को बंद करना ठीक
चंडीगढ़ 26 सितंबर। यहां सैक्टर17 स्थित नगर निगम में वीरवार को सदन की बैठक के दौरान जोरदार हंगामा हो गया। दरअसल नगर निगम की खराब वित्तीय स्थिति और नहीं हो रहे कामों को लेकर विपक्षी कौंसलरों ने जमकर बवाल काटा।
नेता प्रतिपक्ष कंवरजीत राणा ने कहा कि अगर मेयर लोगों के काम नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इस पर आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने विरोध जताते हुए कहा कि सबसे पहले इस्तीफा भाजपा के पूर्व मेयर अनूप गुप्ता से लेना चाहिए। दरअसल उनके कार्यकाल के दौरान भी काम नहीं हुए हैं।
गौरतलब है कि भाजपा के कौंसलर दरअसल निगम सदन की बैठक में बाकायदा ताला लेकर पहुंचे थे। उन्होंने ताला दिखाते हुए यहां तक रोष जताया कि जब नगर निगम के पास पैसा नहीं है और लोगों के काम तक नहीं हो रहे हैं तो निगम में ताला लगा देना ही बेहतर होगा।
———–