अपडेट : पंजाब में पंचायत चुनाव, 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, फिरोजपुर में बीकॉम की छात्रा बन गई सरपंच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर समेत सात जिलों में हिंसा, पथराव-फायरिंग

चंडीगढ़ 15 अक्टूबर। पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के बाद समाचार लिखे जाने तक काउंटिंग जारी थी। नतीजे भी आने शुरू हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर में बीकॉम की छात्रा सरपंच बनी है। वहीं, एक मंत्री की पत्नी ने भी पंचायत चुनाव जीत लिया है। पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी, जो 4 बजे तक जारी रही। इस बार 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक  इलेक्शन कमीशन की ओर से फाइनल आंकड़ा जारी नहीं किया गया था।

गौरतलब है कि वोटिंग के दौरान पटियाला, मोगा, अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, जालंधर, गुरदासपुर और लुधियाना में बवाल हुआ। पटियाला, मोगा, अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा और बरनाला में गोलियां चलने के साथ पथराव हुआ। वहीं कपूरथला में पोलिंग बूथ पर तलवारें चलीं। जिसमें कई लोग घायल हुए।

————-

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान