watch-tv

उड़ीसा से मिले यूपी को आलू खरीद के बड़े आर्डर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रंग ला रही है योगी सरकार की नीतियां

जनहितैषी, 24 दिसम्बर, लखनउ। किसानों की आय को दोगुन करने के वायदे को पूरा करने क लिए यूपी सरकार इस दिशा में हर संभव कोशिश कर रही है। यूपी सरकार ने आलू किसानों किसानों की आमदमी को बढ़ाने के दृष्टिगत विभिन्न प्रदेशों में आलू बायर-सेलर मीट का आयोजन किया। उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आलू वायर-सेलर मीट आयोजन में यूपी के किसानों को 8,800 मीट्रिक टन आलू के आर्डर मिले।

यह जानकारी देते हुए प्रबन्ध निदेशक, हाफेड अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के कुशल मार्गदर्शन में आलू बायर-सेलर मीट का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। प्रदेश के आलू उत्पादकों तथा भुवनेश्वर के क्रेताओं के मध्य लगभग 8,800 मीट्रिक टन आलू का अनुबन्ध किया गया। वर्तमान में उडीसा सरकार द्वारा प्रदेश में आलू की काफी कमी का उल्लेख किया गया तथा उत्तर प्रदेश से गये आलू उत्पादक से अच्छी मात्रा में आलू क्रय करने की रूचि व्यक्त की गई।

इस आयोजन के फलस्वरूप प्रदेश के आलू उत्पादक का उडीसा के क्रेताओं से अच्छा तालमेल हो गया है, जिससे वर्तमान वर्ष में तथा भविष्य में भी अच्छी मात्रा में प्रदेश में उत्पादित आलू को उड़ीसा के बाजारों में बिक्री हेतु भेजा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि देश में कुल उत्पादन का 30-35 प्रतिशत आलू का उत्पादन उ०प्र० में होता है। प्रदेश में लगभग 240 लाख टन आलू का उत्पादन होता है। विगत वर्षों में हाफेड द्वारा अन्य प्रदेशों में आलू बायर-सेलर मीट का आयोजन किया गया था, जिसके फलस्वरूप आलू उत्पादकों को वर्तमान वर्षों में काफी अच्छी दरें प्राप्त हो रही है।

आलू बायर-सेलर मीट में उडीसा सरकार की ओर से निदेशक उद्यान निखिल पवन कल्यान, महाप्रबन्धक एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड दमयन्ती तथा सहायक निदेशक उद्यान सहित उत्तर प्रदेश के प्रगतिशील आलू उत्पादक एवं उड़ीसा के व्यापारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Comment