watch-tv

यूपी के सीएम योगी प्रियंका गांधी के बैग पर भड़के

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 17 दिसम्बर, लखनउ। बीते सोमवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन के बैग के साथ नज़र आयी थी, अब उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर जोरदार निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की एक प्रमुख नेता फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद में पहुंची हैं, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को इज़राइल भेज रही है।

सीएम योगी ने अपने बयान में कहा, “कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं, जबकि हम यूपी के युवाओं को इज़राइल भेज रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि अब तक 5600 से अधिक यूपी के युवाओं को इज़राइल भेजा जा चुका है, जहां उन्हें मुफ्त रहने-खाने की व्यवस्था और 1.5 लाख रुपये महीने की तनख्वाह मिल रही है।

सीएम ने बताया कि इज़राइल के राजदूत ने भी यूपी के युवाओं की स्किल की सराहना की थी और कहा था कि इनकी दक्षता बहुत अच्छी है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही और लोगों को इज़राइल भेजा जाएगा।

प्रियंका गांधी का बैग और राजनीति में उबाल
सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची थीं, जिसके बाद से यह मुद्दा सियासी गलियारों में गरमा गया है। भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं कांग्रेस और विपक्षी दलों ने उनका बचाव किया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने गांधी परिवार की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये विदेशी विचारधारा को अपनाने के प्रतीक हैं। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी को फिलिस्तीन का बैग छोड़कर भारत का बैग लेकर आना चाहिए।

 

Leave a Comment