जनहितैषी, 2 जनवरी, लखनउ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इन तीन महत्वपूर्ण निर्णयों में शामिल हैं डीएपी के लिए 1350 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का दायरा बढ़ाना तथा ऑटोमेटिक वेदर गेज स्टेशनों की संरचना के लिए 2025-26 से केंद्रीय सहायता की अनुशंसा।
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट के इन निर्णयों से पूर्व की भाँति किसानों को 50 किलो डीएपी का एक बैग 1350 रुपए में मिलता रहेगा, इसके लिए भारत सरकार ने डीएपी उर्वरक पर 3850 करोड़ रुपए अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला लिया है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ती कीमत के चलते ये फैसला लिया गया है, ताकि बढ़ती कीमतों का असर किसानों पर न पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के इस ऐतिहासिक फैसले से उत्तर प्रदेश के करोड़ों किसान लाभवान्वित होंगे। इसी प्रकार भारत सरकार द्वारा कृषक हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का दायरा 65 हजार करोड़ से बढ़कर 69515.71 करोड़ रुपए कर दिया गया, इससे किसानों को फसल सुरक्षा एवं आपदा की स्थिति में मदद मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में विंड्स योजना के अन्तर्गत ऑटोमेटिक वैदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) एवं ऑटोमेटिक रेन गेज (एआरजी) की संरचना अन्तर्गत सेन्ट्रल सेयरिंग को वर्ष 2025- 26 से प्रारम्भ करने की सहमति भी दी है।
कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री के द्वारा कृषकों के हित में लिए गये इन ऐतिहासिक फैसलों के लिए प्रदेश सरकार एवं प्रदेश के करोड़ों किसानों की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।