फिर एक घर के बाहर फायर कर तीन नकाबपोश बदमाश भाग निकले
कुरुक्षेत्र,,, 15 सितंबर। हरियाणा में अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब वह सीएम नायब सिंह सैनी को ही एक तरह से चुनौती दे रहे हैं। दरअसल सीएम के शहर लाडवा में तीन नकाबपोश बदमाशों ने दो जगह फायरिंग कर एक बार फिर दहशत फैलाई।
जानकारी के मुताबिक इन बदमाशों ने देर रात करीब एक बजे बस अड्डे के पास स्थित एक शराब ठेके पर तीन राउंड फायर किए। फायरिंग से कुछ देर पहले ही ठेकेदार अपने घर के लिए निकल चुके थे। इसके बाद बदमाशों ने नगर पालिका बाजार की ओर भागते हुए एक घर के बाहर फायर किया और फरार हो गए। ये वारदात सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गईं। सीएम का शहर होने की वजह से सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए।
पहले भी फायरिंग की कोशिश हुई थी :
लाडवा में बीते दिनों एक और शराब ठेके पर गोलीबारी का प्रयास किया गया था। इस वारदात के विदेशी तार जुड़े होने के संकेत मिले थे। इसके अलावा तीन दिन पहले थानेसर में आईलेट्स सेंटर पर हुई फायरिंग के आरोपी भी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इन सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं। जबकि लाडवा की वारदातों से जनता के बीच सैनी सरकार की खासी फजीहत हो रही है।