अनसेफ-चंडीगढ़ ! बुजुर्ग महिला को बंधक बना हथियारबंद बदमाशों ने 40 लाख के गहने-कैश लूटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सैक्टर 27 में 82 साल की महिला थीं घर में अकेली, बेटा विदेश में

चंडीगढ़ 26 नवंबर। लॉ-एंड-ऑर्डर के नजरिए से कभी सिटी ब्यूटीफुल अकेले रहने वाले बुजुर्गों के लिए सुरक्षित मानी जाती थी। वहीं, अब सैक्टर-27 में 82 साल की बुजुर्ग महिला को घर में बंधक बना हथियारबंद बदमाशों ने लूट लिया। लुटेरे 40 लाख के गहने और कैश समेट ले गए।

जानकारी के मुताबिक इस वारदात को तड़के करीब सवा तीन बजे चार नकाबपोश लुटेरों ने हथियारों के बल पर अंजाम दिया। वे घर के पीछे लगे बिजली-ट्रांसफार्मर पर चढ़कर अंदर आए। हालांकि वारदात के बाद हड़बड़ी में कुछ हथियार भी घर में ही छोड़ भागे। मौके पर पहुंची पुलिस और सीएफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिए। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम :

सैक्टर 27 स्थित एससीएफ नंबर वन में 82 वर्षीय रक्षा शर्मा घर में अकेले रहती हैं। उनका बेटा अमेरिका में है। दो बाइक पर आए चार हथियारबंद लोग घर के पास लगे ट्रांसफार्मर की ग्रिल से चढ़कर अंदर दाखिल हुए। लुटेरे घर के अंदर चरस भी पीकर गए। बुजुर्ग महिला के केयरटेकर दीपक के मुताबिक सुबह 5 बजे आंटी ने फोन किया तो उसने आकर बाहर से गेट खोला। बुजुर्ग महिला ने बताया कि घर में रखा 37 हजार कैश और सारा सोना लुटेरे ले गए। वे हरियाणवी भाषा बोल रहे थे। एक आरोपी उनके सिराहने हथियार लेकर खड़ा रहा। हालांकि उन्होंने लुटेरों के चेहरे नहीं देखे।

———–

 

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी