ज़ीरकपुर,, 13 सितम्बर-
स्थानीय गाँव भबात की सड़कों पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटा गटका (निर्माण मलबा) फेंके जाने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने गाँव के पार्षदों से मांग की है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर दोषियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने मलबा तुरंत उठवाने की भी मांग की।
ग्रामीण गुरविंदर सिंह भबात, तजिंदर सिंह और अन्य लोगों ने बताया कि भबात की फिर्नी और डिस्पेंसरी से पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का मोटा गटका सड़क पर ही ढेर कर दिया, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क से होकर सरकारी और प्राइमरी स्कूलों के छोटे-बड़े बच्चे रोज़ाना गुजरते हैं। इसके अलावा गाँव की डिस्पेंसरी भी इसी सड़क पर है। ऐसे में सड़क पर पड़ा मलबा कभी भी बड़ा हादसा करा सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि मलबे में बड़े पत्थर और ईंटें पड़ी हुई हैं, जिसके चलते किसी भी दोपहिया वाहन चालक के गिरने और गंभीर रूप से घायल होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पार्षदों और प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और तुरंत गटका हटवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
इस मामले पर वॉर्ड के पार्षद बिट्टू लौंगीया ने कहा कि अक्सर गाँव में नया मकान बनने पर कुछ लोग ऐसी हरकतें कर देते हैं और मलबा सड़क के बीचों-बीच डाल जाते हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि वह सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाने की कोशिश करेंगे और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।