लुधियाना 17 अक्टूबर। कक्का रोड पर स्थित जायसवाल कांप्लेक्स में स्थित एक डाइंग फैक्ट्री पर अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला कर दिया। मोटरसाइकिलों पर आए एक दर्जन के करीब हमलावरों की और से जमकर फैक्ट्री वर्करों पर ईटें व पत्थर बरसाए गए। जिसके बाद फैक्ट्री की भी तोड़फोड़ की। वर्करों द्वारा मशीनों के पीछे छिपकर अपना बचाव किया। करीब पांच मिनट तक जमकर उत्पात मचाने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद वर्करों ने इसकी जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी। मालिक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पहले थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उक्त एरिया थाना टिब्बा के अधीन आने के चलते एसएचओ भगतवीर सिंह ने वीरवार को मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस द्वारा फैक्ट्री मालिक बब्बू जिंदल की शिकायत लेकर जांच शुरु कर दी है। जानकारी देते हुए कारोबारी बब्बू जिंदल ने बताया कि उनकी जिंदल डाइंग फैक्ट्री है। बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे उनका वर्कर खाना लेकर फैक्ट्री जा रहा था। रास्ते में एक बाइक पर सवार चार युवकों ने उसे जबरन रोक लिया। जिसके बाद मारपीट की। वह किसी तरह अपना बचाव कर वहां से भागा। लेकिन फैक्ट्री की सड़क पर आकर उन्होंने दोबारा घेरकर हमला कर दिया। शोर पड़ने पर फैक्ट्री के अन्य वर्कर मौके पर गए। जिसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले।
रात को दोबारा आए हमलावर
बब्बू जिंदल ने बताया कि रात को उनकी फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट लगने के चलते वर्कर काम कर रहे थे। करीब साढ़े 11 बजे कई मोटरसाइकिलों पर सवार होकर युवक आए। फैक्ट्री का एक गेट खुला हुआ था। हमलावर गेट के अंदर घुसे और वर्करों पर जमकर पथराव किया। समय रहते वर्करों द्वारा छिपाकर अपना बचाव किया। शोर पड़ने पर जब इलाके के लोग घरों से बाहर आए तो हमलावर वहां से भाग निकले। हालाकि यह पूरी वारदात फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।