इंसानियत की नायाब मिसाल : नामचीन उद्योगपति बलबीर कुमार, सैकड़ों बच्चों की करा चुके हैं मुफ्त हार्ट सर्जरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हैव ए हार्ट फ़ाउंडेशन के लुधियाना चैप्टर के संस्थापक, इसी जुलाई महीने में सर्जरी कराई एक महिला समेत 12 बच्चों की

लुधियाना, 3 अगस्त। गारमेंट्स सैक्टर की नामी कंपनी ओक्टेव अपेरल्स के मालिक बलबीर कुमार अरोड़ा दिल में छेद की बीमारी से जूझ रहे बच्चों के लिए ‘जीवनदाता’ बने हैं। महानगर के गुरदेव नगर में रहने वाले मिसाल बन चुके यह शख्स भले ही बुजुर्ग हो चुके हैं, लेकिन आर्थिक-तौर पर लाचार परिवार के बच्चों की जिंदगी बचाने को आज भी ‘दिल से जवान’ हैं।

उनकी इस अहम मुहिम में एक खास पहलू सामने आया है। उनकी संस्था ने इसी जुलाई महीने में 12 हार्ट सर्जरी कराईं। यहां काबिलेजिक्र है कि वैसे तो हैव ए हार्ट फाउंडेशन सिर्फ नाबालिग बच्चों की ही सर्जरी कराती है। जबकि इस संस्था के लुधियाना चैप्टर के संस्थापक बलबीर कुमार नियमों के साथ ही ‘इंसानियत’ को भी तरजीह देते हैं। लिहाजा इन 12 सर्जरी कराने वालों में मासूम बच्चों के साथ एक बालिग होने जा रही लड़की और एक बुजुर्ग हो रही महिला को भी शामिल किया गया। ताकि उनकी बेशकीमती जिंदगियां भी बच सकें।

जुनून की हद तक अपने कारोबारी समूह को बुलंदियों पर पहुंचाने के साथ बलबीर ऐसे शख्स हैं, जो सिर्फ प्रोफेश्नल ही नहीं, इमोश्नल भी हैं। कभी बैंगलुरू में इस संस्था को संचालित करने वाले अपने दोस्त मनु चतलानी के प्रोत्साहित करने पर उन्होंने लुधियाना चैप्टर की शुरु की थी। बस फिर क्या था, समाजसेवा के नेक-सफर पर निकले तो अब तक 369 बच्चों की मुफ्त हार्ट सर्जरी करा मिसाल कायम कर दी। हालांकि महंगी सर्जरी होने की वजह से कई बार आर्थिक-चुनौतियां भी आती हैं। इसके बावजूद वह रब के भरोसे चुनौती लेते हुए देश के नामचीन मेडिकल कॉलेजों में जरुरतमंद परिवारों के बेबस बच्चों की सर्जरी कराते हैं। इस बाबत अगर जरुरतमंद परिवार जानकारी लेना चाहें तो www.haveaheartldh.org पर जाकर या हेल्पलाइन 99157-12001 पर संपर्क कर सकते हैं।

———–

Leave a Comment