केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आप सरकार पर बरसते बोले, टैक्स्टाइल पार्क की पूरी एप्लिकेशन नहीं भेजी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर पहुंचे गोयल ने दी सलाह, बैठकर बात करें किसान, भाजपा उम्मीदवारों के विरोध पर जताया रोष

अमृतसर 25 मई। गुरु नगरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पंजाब की आप सरकार पर भड़ास निकाली। उन्होंने इलजाम लगाया कि टैक्सटाइल पार्क के मामले में केंद्र के पास राज्य सरकार ने कंप्लीट एप्लिकेशन ही नहीं भेजी।
अमृतसर के भाजपा उम्मीदवार तरणजीत सिंह संधू के हक में प्रचार करने पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता गोयल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की योजनाएं राज्य के लोगों तक पहुंच नहीं पाती हैं। प्रधानमंत्री योजनाओं को बिना भेदभाव के लागू किया जाता है। बीते साल पीएम मित्रा टैक्स्टाइल पार्क योजना को लागू किया गया था, लेकिन राज्य सरकार की कमी के कारण पंजाब को यह पार्क नहीं मिल पाया। इस टैक्स्टाइल पार्क के लिए 1000 एकड़ जगह की जरूरत थी। सभी राज्यों को प्रपोजल के लिए कहा गया था। 18 प्रपोजल मिले थे, लेकिन पंजाब सरकार ने कंप्लीट एप्लिकेशन ही नहीं भेजी। ये पार्क तामिलनाडू और तेलंगाना को भी दिया गया, यहां एंटी बीजेपी सरकारें हैं।
गोयल बोले कि केंद्र की तरफ से हर राज्य को उचित अवसर किया गया था। ट्रांसपेरेंट मार्किंग की गई थी। पूरा सिस्टम वेबसाइट पर डाला गया था। राज्य सरकार व केंद्र क्या-क्या उपलब्ध करवाएगी, इसकी पूरी जानकारी सांझा की गई थी। दुख होता है बताते हुए कि पंजाब बार-बार ऐसे मौके खोता गया है। सीनियर भाजपा नेता गोयल ने कहा कि कुछ किसान जो पूरी तरह से विषय की गंभीरता से अवगत नहीं है, कुछ किसानों को गलत सूचना भी मिल सकती है। केंद्र सरकार कभी ऐसा प्रपोजल नहीं लाएगी, जिससे पंजाब के किसानों को नुकसान पहुंचे। किसानों को अभी भी यही अनुरोध है कि समस्याओं का हल बातचीत से ही संभव है। किसानों को सरकार के साथ एक टेबल पर बैठकर बातचीत करनी चाहिए। उन्होंनें यह भी कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने हमेशा पंजाब के साथ धोखा किया है। आजादी के बाद पंजाब को दो हिस्सों में बांट दिया गया। उसके बाद कांग्रेस ने श्री हरिमंदिर साहिब पर अटैक करवाया। कांग्रेस पार्टी कभी पंजाब का हित नहीं सोच पाई।
———-

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण को लेकर की बैठक अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता से सुदृढ़ करने के दिए निर्देश सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता से किया जाए पूर्ण चंडीगढ़, 21 जुलाई — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में प्रवेश करने वाली सभी सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री आज यहां प्रदेश में सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत एवं विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए और गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही मोबाइल ऐप की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग अपनी सभी सड़कों को शत-प्रतिशत चिह्नित कर जल्द से जल्द ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि मोबाइल ऐप सरल होनी चाहिए ताकि आमजन उसका आसानी से उपयोग कर सके। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों या सड़कों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे, इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री यश गर्ग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण को लेकर की बैठक अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता से सुदृढ़ करने के दिए निर्देश सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता से किया जाए पूर्ण चंडीगढ़, 21 जुलाई — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में प्रवेश करने वाली सभी सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री आज यहां प्रदेश में सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत एवं विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए और गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही मोबाइल ऐप की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग अपनी सभी सड़कों को शत-प्रतिशत चिह्नित कर जल्द से जल्द ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि मोबाइल ऐप सरल होनी चाहिए ताकि आमजन उसका आसानी से उपयोग कर सके। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों या सड़कों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे, इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री यश गर्ग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।