पंजाब के बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने अमृतसर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दरबार साहिब के दर्शन किए बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करने से पहले

पंजाब, 19 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान मुताबिक केंद्रीय मंत्री लगातार पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय राज्यमंत्री मोहोला ने सचखंड श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। इस दौरान पंजाब के अपने पहले दौरे के दौरान देश में अमन-चैन की अरदास की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे, जिसकी शुरुआत मोगा जिले से होगी। मंत्री मोहोल ने कहा कि देश के कई राज्यों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। पीएम मोदी ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के भी कई इलाकों में बाढ़ से घरों, फसलों और पशुपालन को गंभीर नुकसान पहुंचा है। केंद्र सरकार ने पहले ही 1600 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी कर दिया है। यदि यह राशि बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त नहीं रही तो वे प्रधानमंत्री से पैकेज को और बढ़ाने का अनुरोध करेंगे। मंत्री मोहोल ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार पंजाब सहित देश के सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों की हर संभव मदद के लिए वचनबद्ध है और राहत व पुनर्वास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

———

 

Leave a Comment

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*