Listen to this article
केंद्रीय मंत्री गोयल ने बॉम टूल के चढ़ा को दिया EEPC बेस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड
लुधियाना 08 सितम्बर : हैंडटूल कंपनी शिव फोर्जिंग बॉम टूल को एक बार फिर बेस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मनित किया गया है। जिसे दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कंपनी के चेयरमैन प्रवीण चढ़ा और सुनील चढ़ा को सौंपा। गौरतलब है कि दिल्ली विज्ञान भवन में इइपीसी इण्डिया द्वारा 55th अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बेहतरीन एक्सपोर्ट करने वालों को उनकी योग्यता के आधार पर अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। कंपनी को पहले भी एक्सपोर्ट सैक्टर में अच्छी परफॉरमेंस के लिए कई अवार्डों से नवाजा जा चूका है। चढ़ा अनुसार बॉम टूलस अंतराष्ट्रीय बाजार में अपनी उच्चतम क्वालिटी एवं गुणवक्ता के लिए एक विश्वसनीय ब्रांड है।