दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे इंडस्ट्रियल हब-लुधियाना केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह
लुधियाना 15 मार्च। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह शनिवार को इंडस्ट्रियल सिटी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां टैक्सटाइल इंडस्ट्री के विभिन्न ट्रेड से जुड़े उद्यमियों से क्रमवार कई चरणों में मुलाकात की।
वह आज गंगा एक्रोवूल, मोती नगर स्थित केजे एक्सपोर्ट और सीआईसीयू में उद्यमियों से मिले। कल वह वर्धमान टैक्सटाइल का दौरा कर बाकी उद्यमी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने इस दौरान ‘यूटर्न टाइम’ से खास बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी को निशाने पर रखा। मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर बरसते उन्होंने इंडस्ट्री की समस्याओं को लेकर तर्क दिया कि पंजाब सरकार इंप्लीमेंटेशन करने वाली एजेंसी है। जबकि इंडस्ट्री के प्रति उसका निराशाजनक रवैया रहा है। केंद्र सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर सकती है।
उन्होंने सूबे की मान सरकार को घेरते हुए कहा कि आज अगर लुधियाना में टैक्सटाइल पार्क बना दिया जाता तो हालात बदले हुए होते। कपड़ा इंपोर्ट पर एमआईपी लगाने के मुद्दे पर गिरीराज ने जोरदारी से दावा किया कि केंद्र सरकार ने 5 की बजाए 12 मामलों में इस मुद्दे पर राहत दी थी। हालांकि 31 मार्च को इसकी अवधि खत्म हो रही, इसे लेकर उन्होंने बस गोलमोल जवाब दिया।
बिहार-बेगूसराय के लोगों पर रहा फोकस
मंत्री का स्वागत वहां के वर्करों से कराया
यहां काबिलेजिक्र है कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज का इस सरकारी के दौरान बिहार के फैक्ट्री वर्करों से खासतौर पर मिलवाया गया। साथ ही बिहार व एमपी गिरीराज के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र के रहने वाले फैक्ट्री वर्करों से बकायदा बुके दिलाकर उनका औपचारिक स्वागत कराया गया।