केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 मार्च को पहुंचेंगे हिसार

Kokrajhar [Assam], Mar 16 (ANI): Union Home Minister Amit Shah addresses the gathering during the 57th Annual Conference of All Bodo Students Union (ABSU), in Kokrajhar on Sunday. (ANI Photo)

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हेलीपैड पर नीलगाय ना घुस सकें, दस फीट ऊंची जालियां लगाई

हरियाणा 30 मार्च। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 मार्च को हिसार के अग्रोहा मेडिकल कालेज में आयोजित कार्यक्रम में खास मेहमान होंगे। वह जिंदल परिवार के विशेष निमंत्रण पर हिसार पहुंच रहे हैं। शाह के जरिए जिंदल परिवार हरियाणा में राजनीतिक प्रदर्शन करेगा।

जानकारी अनुसार मेडिकल कॉलेज में शाह को गुजराती पकवान परोसे जाएंगे। पुलिस-प्रशासन तैयारियों में लगा है। हेलीपैड पर नीलगाय या जंगली जानवर ना घुसें, लिहाजा पूरे हेलीपैड को दस फीट ऊंची जाली से चारों तरफ से कवर किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

शाह अग्रोहा में आईसीयू यूनिट का लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मेडिकल कालेज परिसर में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण भी करना है। मेडिकल कालेज में पहले केवल 8 बेड का आइसीयू था, इसे बढ़ाकर 30 बेड का कर दिया है।

शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा काफी कड़ी गई है। हेलीपैड पर हेलीकाप्टर दिन भर प्रैक्टिस करता रहा। जिला स्तर के सभी अधिकारी सहित एसपीजी कमांडो, बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वायड टीम मौके पर रहीं। सभी प्राइवेट वाहन का मेडिकल कालेज में प्रवेश प्रतिबंधित हैं। केवल एम्बुलेंस और सरकारी गाड़ी ही प्रवेश करेंगी।

———

Leave a Comment