पंजाब/यूटर्न /26 जून: वर्दीधारी कार स्वार दो बदमाशों ने एक युवक की लगा दबाकर हत्या कर दी। मरने वाले युवक की दो बेटिया है। उसके परिजनों ने थाने के बाहर शव रखकर प्रर्दशन किया व इंसाफ मांगा। यह वारदात मोगा की है। जानकारी देते हुए मृतक युवक के चचेरे भाई गुरप्रीत गोपी ने बताया कि, वह और उसका चचेरा भाई 24 वर्षीय विजय कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जब वह गांव लल्लेहंदी पहुंचे तो तेज रफतार स्विफट कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत सडक़ पर गिर गए। इससे पहले दोनों संभल पाते कि कार से वर्दीधारी दो व्यक्ति उतरे और आते ही विजय से मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने विजय के गले में परना डालकर उसका गला दबा दिया। जिस कारण विजय कुमार की मौत हो गई। विजय की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। जिसके बाद परिजनों ने शव को थाना फतेहगढ़ पंजतूर के बाहर रखकर प्रदर्शन किया और इंसाफ की मांग की। डीएसपी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मृतक के चचेरे भाई गुरप्रीत गोपी के बयान ले रही है। कार सवार हत्यारों की तलाश की जा रही है। गुरप्रीत गोपी के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————–
