पंजाब/यूटर्न/2जुलाई: बठिंडा जिले में एक युवक को अंतरजातीय प्रेम विवाह करना उस समय महंगा पड़ गया। जब युवक के पूरे परिवार पर रात में सोते समय लडक़ी के परिजनों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस हमले में 5 लोग लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बठिंडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान लव मैरिज करवाने वाले शमशेर सिंह की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ नए कानूनों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि सब डिवीजन तलवंडी साबो के गांव तियोना पुजारियां शमशेर सिंह ने अंतरजातीय लव मैरिज की थी। जिसके चलते लडक़ी के परिजनों ने शमशेर सिंह के परिवार पर हमला कर दिया। उधर, पीडि़तों ने तलवंडी साबो पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सखत कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी राजेश स्नेही ने घटनास्थल पर जांच के बाद कहा कि उन्होंने इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि कि जगरूप सिंह के भाई शमशेर सिंह ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। जिससे नाराज होकर लडक़ी के परिजनों ने एक सोते हुए परिवार पर हमला कर दिया है। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
————
