रोहतक में फायरिंग कर भागे बदमाशों को पुलिस ने डीघल टोल पर किया था रोकना चाहा, हो गए फरार
रोहतक 9 फरवरी। यहां फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस पर झज्जर में हमला कर दिया। डीघल टोल पर पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बेखौफ बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, फिर पिस्तौल तान दी।
बताते हैं कि सतर्क पुलिसकर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए बदमाश की पिस्तौल को हाथ मारकर गिरा दिया। जिसके बाद बदमाश मौके से स्कॉर्पियो कार लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात झज्जर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक काली स्कॉर्पियो में कुछ युवक रोहतक में फायरिंग कर भागे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीघल टोल पर नाकाबंदी की। इसी दौरान रोहतक की ओर से एक काली स्कॉर्पियो आती दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिसकर्मी तरुण कुमार के अनुसार, गाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें कुचलने की कोशिश की, लेकिन टोल नाका होने के कारण वाहन रुक गया। तभी दो युवक गाड़ी से उतरे, जिनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर पुलिसकर्मी पर तान दी। तरुण कुमार ने तत्परता दिखाते हुए पिस्तौल को झटककर गिरा दिया। हालांकि इसी बीच बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए। मौके पर छूटी पिस्तौल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो में 4-5 युवक सवार थे। जिन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला करने के साथ सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में रेड शुरु कर दीं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने इलाके में दहशत बनी है।
————-