नियुक्ति पत्र के लिए पीएसईबी इमारत पर डटे हैं बेरोजगार अध्यापक, बरसात के बावजूद नहीं उतर रहे नीचे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ/यूटर्न/29 अगस्त: नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर 2364 ईटीटी अध्यापक यूनियन के दो सदस्य बुधवार को मोहाली स्थित पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) कार्यालय के ऊपर चढ़ गए थे। 24 घंटे बाद भी दोनों ऊपर ही डटे हुए हैं। बरसात के बावजूद दोनों नीचे नहीं उतर रहे। दोनों के हाथ में पेट्रोल की बोतल है। पीएसईबी की इमारत पर चढ़े यूनियन के सदस्यों में संगरूर का गुरसेव सिंह और जलालाबाद का राजविंदर सिंह है। नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे बेरोजगार शिक्षकों का कहना है कि उनकी चयन की प्रक्रिया हो चुकी है। केवल नियुक्ति पत्र देने में देरी की जा रही है। वहीं, प्रशासन उन्हें नीचे उतारने में लगा हुआ है। इमारत पर चढ़े दोनों युवकों ने एक वीडियो बनाकर जारी किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि हम सरकार के वादों से तंग होकर आज पीएसईबी के दफतर के ऊपर चढ़े हैं। लगभग एक महीना पहले हमारी स्क्रूटनी हुई है। सलेक्शन लिस्ट आ गई। बावजूद हमें सरकार की तरफ से नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारे साथ आज किसी तरह की ज्यादती होती है तो हम अपनी जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटेंगे। अगर हमें कुछ होता है तो इसके लिए पंजाब सरकार, प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारी जिंमेदार होंगे।
—————

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं

युद्ध नाशियां विरुद्ध: ‘सुरक्षित पंजाब’ नशा विरोधी हेल्पलाइन पर नागरिकों की सलाह से 1 मार्च से अब तक 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर पकड़े गए; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों से सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से गुमनाम रूप से नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने का आह्वान किया पुलिस टीमों ने 1 मार्च से रोकथाम के तहत 1153 संपर्क बैठकें और छात्रों के साथ 4293 बैठकें आयोजित की हैं