watch-tv

सरकार तुहाडे द्वारा शृंखला के अंतर्गत गांव भुल्लाराई में लगाया मेगा जन सुविधा कैंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिव कौड़ा

फगवाड़ा, 23 जुलाई :पंजाब सरकार द्वारा सरकारी विभागों की सुविधाओं को आम लोगों तक घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई सरकार तुहाडे द्वार मुहिम के अन्तर्गत गांव के कम्युनिटी पैलेस में एक मेगा जन सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज जोगिंदर सिंह मान और डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पांचाल ने संयुक्त रूप से किया। शिविर के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने करीब 44 प्रकार के सरकारी विभागों से संबंधित सुविधाओं का लाभ लोगों को दिया। गांव भुल्लाराई सहित क्षेत्र के 19 गांवों के निवासियों ने इस शिविर का भरपूर लाभ उठाया। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहा। जोगिंदर सिंह मान ने कहा कि राज्य की लोकप्रिय भगवंत मान सरकार की इस पहल का आम लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं। इन शिविरों के चलते लोगों को सरकारी कार्यालयों में अपना काम करवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है, जो एक बड़ी राहत वाली बात है। इस अवसर पर आप नेता दलजीत सिंह राजू, हरनूर सिंह हरजी मान, हरमेश पाठक, अवतार सिंह पूर्व सरपंच पंडवा, ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम, राजा कौलसर ब्लॉक प्रधान, आशु मट्टू संयोजक यूथ विंग, धर्मवीर सेठी, सतपाल मट्टू, अमनिंदर सिंह, आशुतोष भारद्वाज, शेरवीर घुम्मन, सतनाम सिंह शामा ब्लाक प्रधान, जंग बहादुर, दिलबाग सिंह, बंटी गिल, मनदीप सिंह तहसीलदार, रामपाल राणा बीडीपीओ, शिवजीत सिंह इंस्पेक्टर के अलावा सभी सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

 

तस्वीर सहित।

Leave a Comment