शकी हालातों में 18 साल की युवती ने लगाया फंदा, परिवार का आरोप – दहेज न देने पर मंगेतर कर रहा था शादी से इंकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 20 जुलाई। काकोवाल के न्यू हीरा नगर में एक 18 साल की लड़की ने शकी हालातों में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त परिवार घर पर मौजूद नहीं था। जब परिवार के सदस्य आए तो उन्हें घटना का पता चला। परिवार मुताबिक लड़की ने अपने मंगेतर से तंग आकर यह कदम उठाया है, क्योंकि वह दहेज की मांग कर रहे थे। थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने लाश को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक लड़की की पहचान रोशनी के रूप में हुई है। रोशनी के भाई सूरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला है। उन्होंने करीब एक साल पहले रोशनी की सगाई यूपी के शिवा से की थी। शिवा का उसके पास लगातार फोन आ रहा था।

कार व बाइक की कर रहे थे मांग
परिवार का आरोप है कि शिवा के परिवार वालों द्वारा दहेज में कार या बाइक देने की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर शादी करने से इंकार किया जा रहा था। साथ ही वह रोशनी व उसकी मां के आचरण पर गंदे आरोप भी लगाता था। रोशनी की शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई थी। एएसआई हरनेक सिंह ने बताया कि रोशनी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। मामले की जांच कर बनती कार्रवाई की जाएगी।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह