बेकाबू ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती के ऊपर से गुजर गया टायर, मौके पर मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

8 सितम्बर – जालंधर में तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवती के ऊपर से ट्रक का टायर गुजर गया, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। पंजाब के जालंधर के मकसूदां के नजदीक फ्लाईओवर के पास दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। मृतका की पहचान तमन्ना खुल्लर (23) पुत्री सुरिंदर खुल्लर निवासी 433 भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई है। तमन्ना निजी कंपनी में नौकरी करती थी।मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे के तुरंत बाद आरोपी ट्रक चालक को काबू कर लिया। सूचना मिलते ही थाना नंबर-1 की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान रिंप दमन के रूप में हई है, जो इंडस्ट्री एरिया स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 106, 281 व 324 के तहत केस दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार तमन्ना खुल्लर अपनी एक्टिवा नंबर पीबी-08-5499 पर किसी कंपनी में काम करने के लिए जा रही थी। इस दौरान जैसे ही वह मकसूदां फ्लाईओवर से नीचे उतरी सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने फ्लाईओवर पर चढ़ने की कोशिश में अचानक ट्रक मोड़ लिया, जिसके बाद ट्रक सीधा तमन्ना की एक्टिवा से टकरा गया। ट्रक युवती की एक्टिवा के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों का कहना है कि तमन्ना नौकरी के लिए घर से निकली थी, लेकिन यह हादसा हो गया।

Leave a Comment