बेखौफ अपराधी : मामूली रंजिश के चलते सोनीपत में सीआरपीएफ जवान का गोली मारकर कत्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लेनदेन का विवाद : रोहतक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, लाश अस्पताल के बाहर फेंकी

हरियाणा, 28 जुलाई। हरियाणा में खाकी से बेखौफ अपराधी शासन-प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। हालांकि सीएम नायब सिंह सैनी ने क्राइम को लेकर ‘जीरो-टॉलरेंस’ नीति अपनाने की सख्त हिदायत पुलिस प्रशासन को दी थी।

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव खेड़ी दमकन में छुट्टी आए सीआरपीएफ के जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार आधी रात के बाद की है। दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया और भाग गए। कृष्ण अपने साथियों के साथ गांव के पास जौली रोड पर गए थे। बताते हैं कि हमलावरों ने डाक कांवड़ लाने के दौरान हुई कहासुनी की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। कृष्ण सीआरपीएफ में छत्तीसगढ़ में तैनात थे।

वह 16-17 जुलाई को छुट्टी लेकर घर आए थे और अपने साथियों के साथ हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने गए थे। गांव का दूसरा ग्रुप भी कांवड़ लेने गया था। लौटते समय कृष्ण की दूसरे ग्रुप के युवकों से कहासुनी हो गई थी। इस घटना से गांववालों में रोष है। गांव के आरोपी निशांत व अजय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरी तरफ, रोहतक में एक युवक का पीट-पीटकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। आरोपियों ने उसका शव एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर फेंका और फरार हो गए। सूचना मिलते ही आर्य नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान सुमित निवासी कैलाश कॉलोनी के रूप में हुई है। उसका पुरानी आईटीआई के पास होटल खोला था। जिसमें रौनक राणा और साहिल मलिक पार्टनर थे।

परिजनों के मुताबिक आधी रात के बाद सुमित चुपचाप घर से निकला और वापस नहीं लौटा। सुबह से उसका फोन बंद आ रहा था। दोपहर में रौनक राणा और विशाल ग्रेवाल थार गाड़ी में आए और अस्पताल के बाहर सुमित का शव फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। मृतक के चाचा अजमेर का आरोप है कि सुमित व उसके पार्टनर रौनक राणा के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद था। रौनक ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

———-

Leave a Comment