Listen to this article

											👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव खेड़ी दमकन में छुट्टी आए सीआरपीएफ के जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार आधी रात के बाद की है। दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया और भाग गए। कृष्ण अपने साथियों के साथ गांव के पास जौली रोड पर गए थे। बताते हैं कि हमलावरों ने डाक कांवड़ लाने के दौरान हुई कहासुनी की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। कृष्ण सीआरपीएफ में छत्तीसगढ़ में तैनात थे।
दूसरी तरफ, रोहतक में एक युवक का पीट-पीटकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। आरोपियों ने उसका शव एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर फेंका और फरार हो गए। सूचना मिलते ही आर्य नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान सुमित निवासी कैलाश कॉलोनी के रूप में हुई है। उसका पुरानी आईटीआई के पास होटल खोला था। जिसमें रौनक राणा और साहिल मलिक पार्टनर थे।