अघोषित-इमरजेंसी ! केंद्र की नीतियां बताने को लुधियाना, जालंधर समेत कई जगह कैंप लगाते बीजेपी नेता हिरासत में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब में एक बार फिर बीजेपी बनाम आप के टकराव से गर्माया सियासी-माहौल, गवर्नर से मिले भाजपा नेता

चंडीगढ़, लुधियाना,  21 अगस्त। पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ एक बार फिर सियासी-माहौल गर्मा रहा है। पहले से ही जल-बंटवारे के मुद्दे पर पंजाब की आम आदमी पार्टी और केंद्र की बीजेपी नेतृत्व वाली सरकारों के बीच तनाव बना है। अब पंजाब में भाजपा केंद्र की मोदी सरकार की नीतियां गांव-देहात तक पहुंचाने को जागरुकता मुहिम चला रही है। इसके पार्टी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी व नेता कैंप लगा रहे हैं। वीरवार की सुबह से इस मामले में सियासी-हंगामा मचा रहा। दरअसल, पंजाब पुलिस ने बिना अनुमति लिए कैंप लगाने के आरोप में लुधियाना और जालंधर समेत कई इलाकों में बीजेपी नेताओं को अरेस्ट किया। भारी विरोध और धरने प्रदर्शनों के चलते ज्यादातर नेता रिहा कर दिए गए।
मुद्दा हाथ लगा, बीजेपी ने फौरन लपका !
पंजाब बीजेपी के कार्यकारी प्रधान व विधायक अश्वनी शर्मा की अगुवाई में इस मुद्दे पर पार्टी का एक शिष्टमंडल पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मिला। शर्मा ने कहा कि मान सरकार भाजपा द्वारा गांवों में लगाए जा रहे कैंप बंद करा रही है। जो काम पंजाब सरकार का था, वो भाजपा कर रही है। साथ ही दावा किया कि कोई डेटा चोरी नहीं हो रहा। उन्होंने सीएम भगवंत मान को चुनौती दी कि सियासी लड़ाई राजनीतिक तरीके से लड़ें। बीजेपी से क्यों डर रहे हैं। राजपुरा रैली के बाद से सरकार बीजेपी से डरी हुई है। क्या आप नहीं चाहती कि गरीबों को उनका हक मिले। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब में आप सरकार ने अघोषित-इमरजेंसी लागू कर दी है।
भाजपा के हमले से आप बचाव में !
आप के पंजाब प्रवक्ता नील गर्ग ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ फर्जी लोग डेटा इकट्ठा कर रहे हैं। इससे लोगों से ठगी हो सकती है। इसीलिए सख्ती बरती गई है, किसी राजनीतिक गतिविधि करने से नहीं रोका जा रहा। साथ ही तर्क दिया कि केंद्र सरकार की योजनाएं राज्य सरकार के माध्यम से लागू होती है। ऐसे में कोई राजनीतिक पार्टी इन योजनाओं को सीधे कैसे लागू कर सकती है ? लोगों की सुरक्षा को देख पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिया। सरकार की लोगों से अपील है कि निजी जानकारी किसी से साझा ना करें।
यहां मचा हंगामा भाजपा नेताओं की धरपकड़ से :
पंजाब की सियासी-धुरी लुधियाना में जागरुकता कैंप लगाने वाले भाजपा के देहाती प्रधान सन्नी कैंथ को थाना दुगरी की पुलिस ने हिरासत में लिया। पार्टी के सीनियर नेताओं ने थाने के बाहर धरना दिया और सड़क जाम की, जिसके करीब 5 घंटे बाद पुलिस ने कैंथ को रिहा कर दिया। भाजपा नेताओं की थाने के बाहर पुलिस कर्मियों के साथ तीखी झड़प हुई, उनको थाने के अंदर जाने से रोकने पर हंगामा मचा।
जालंधर में शाहकोट पुलिस ने जहां भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी को हिरासत में लिया। वहीं लांबड़ा पुलिस ने पूर्व सासंद सुशील रिंकू को हिरासत में लिया। वहां पर भी भाजपा नेताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। जबकि पठानकोट के प्रधान सुरेश कुमार के घर भी पहुंची। इसके अलावा बठिंडा समेत कई जिलों में एक्शन हुआ है।

Leave a Comment