इत्मीनाम से 15 मिनट तक लॉकर तोड़ने की कोशिश करते रहे, बैंक के पीछे शोरुम की दीवार तोड़ घुसे
चंडीगढ़, 7 अप्रैल। दो सूबों की राजधानी होने की वजह से सिटी ब्यूटीफुल में पुलिस हमेशा ‘अलर्ट-मोड पर रहती है। इसके बावजूद बेखौफ चोरों ने यहां एक बैंक में लूट की कोशिश की। गनीमत यह रही कि चोर लॉकर तोड़ने में नाकाम रहे तो फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के सैक्टर-13 में मनीमाजरा स्थित एक्सिस बैंक में लुटेरे घुस आए। हालांकि अपने मकसद में कामयाबी नहीं हो पाए। बताते हैं कि चोरों ने हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट के पास एनएसी के शोरूम में स्थित एक्सिस बैंक की दीवार तोड़कर उसमें चोरी का प्रयास किया। घटना शनिवार रात 3 बजे की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बैंक के ब्रांच मैनेजर राजिंदर के मुताबिक शनिवार-रविवार की रात दो नकाबपोश बैंक में घुसे। उन्होंने पहले बैंक में लगा अलार्म और कैमरा भी तोड़ा। इसी दौरान बैंक के अंदर लगा अलार्म बजने पर बैंक के हेड क्वार्टर में पहुंची। बैंक कर्मचारी व पुलिस मुलाजिम फौरन मौके पर पहुंचे।
हालांकि बैंक के अंदर लॉकर और अन्य सामान सुरक्षित रहे। हालांकि चोर बैंक के अंदर लगभग 15 मिनट तक रहे। इस मामले में मौली जागरां थाना पुलिस ने बैंक में चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में लुधियाना जिला कोर्ट के वकील मुनीष पुरंग के मुताबिक घटना की डिटेल के मुताबिक यह चोरी के प्रयास का ही मामला है।
————