उड़दी-उड़दी : लुधियाना नगर निगम अफसर ने पत्नी को मर्सडीज कार गिफ्ट कर खड़ा किया बड़ा कलेश !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जिसकी ‘बीवी’ ना लड़ रही हो, नहीं बचा ऐसा कोई भी बड़ा राजनेता और उद्यमी शेष

लुधियाना 4 मार्च। मंगलवार को ‘खबरची’ महानगर की हाई-सोसाइटी के बीच से बड़ी ’अ-मंगलकारी’ खबर लेकर आया। उसने कान में फुसफुसताते शरारती मुस्कान के साथ राज खोला कि अपन की न्यूज ‘बड़ा-खेला’ कर गई। पंजाब में सबसे ज्यादा कमाई वाले नगर निगम लुधियाना के एक चर्चित अफसर द्वारा अपनी पत्नी को महंगी मर्सडीज कार गिफ्ट करने पर हंगामा बरपा है।

मैं भी लूंगी ‘तीन-करोड़ी’ कार वर्ना रहो तैयार….

अब खबर पढ़कर शहर के कई नेताओं-उद्यमियों की पत्नियां अपने-अपने पतियों की जमकर ‘खैर-खबर’ ले रही है। कई ने तो यहां तक धमकी दे डाली कि अगर उस किस्मत वाली अफसर पत्नी की तरह ‘तीन-करोड़ी’ कार मुझे भी नहीं मिली तो ‘महिला-दिवस’ पर अपना अंजाम सोच लेना। खबरची की मानें तो कई रसूखदार नेताओं-उद्यमियों की पत्नियों ने यह भी पता लगा लिया कि निगम अफसर ने पत्नी को तीन करोड़ रुपये की कीमत वाली कार गिफ्ट की है। अब तो पंजाबी-स्टाइल में बस यही कहा जा सकता है कि रब राखा…।

———–

Leave a Comment