लंबे समय से गोदाम क्षेत्र की टूटी हुई सड़क का काम हुआ शुरू: उदयवीर ढिल्लों 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 14 Feb : वार्ड नंबर 30 के अधीन आते गोदाम क्षेत्र को जाने वाली सड़क जिसकी हालत बद से बदतर हुई पड़ी थी, नगर कौंसिल अध्यक्ष उदयवीर ढिल्लों तथा काउंसलर नवतेज नवी द्वारा शुरू करवाया गया। इस मौके नगर कौंसिल जीरकपुर के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि हलका विधायक कुलजीत रंधावा द्वारा यहां पर एक पत्थर लगाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्हें यह भी नहीं पता के यहां पर कितने पैसे का कम होने वाला है। उन्होंने कहा कि रंधावा द्वारा लगाए गए पत्थर में लिखा है के यहां पर 3.50 करोड रुपए के कम होने हैं जब के 1 से डेढ़ साल पहले हमने जो हाउस की मीटिंग में प्रस्ताव पास किए थे उनमें यह सारे काम का 5.50 करोड़ से लेकर 6 करोड़ तक का प्रस्ताव पास किया हुआ था। इसलिए उन्हें यह पता ही नहीं के यहां पर कितना पैसा खर्च किया जाना है, फिर भी वह अपने पत्थर लगाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सरकार द्वारा अपने किए हुए वादे पूरे ना करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इस मौके जानकारी देते हुए वार्ड के काउंसलर नवतेज नवी ने कहा के गोदाम क्षेत्र को जाने वाली यह सड़क पिछले लंबे समय से खस्ता हाल में थी और बरसात के मौसम के दौरान लोगों का यहां से निकलना मुश्किल हो जाता था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय यह सड़क को बनाने के लिए ग्रांट जारी हुई थी लेकिन सरकार बदलने के बाद भगवंत मान सरकार ने वह ग्रांट वापस ले ली थी जिसके कारण लोगों को अब तक बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस सड़क का काम शुरू करवाया गया है और जल्द ही लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी। इस मौके वार्ड निवासी तथा गोदाम क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment