मामूली नोकरी करने वाले सख्स उदयनारायण गुप्ता का करोड़ पति बनना महज इत्तेफाक या फिर चला IPL के सट्टे का बल्ला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

उदयनारायण गुप्ता परिवार का साम्राज्य खोजने में लगी पुलिस,

 

दिल्ली/छतरपुर 15 जून : उदय नारायण गुप्ता परिवार के विवाद का मामला लगातार सोशल मीडिया सहित कई अखबारों की सुर्खियां बना हुआ है, आपसी लेनदेन का विवाद इतना बड़ा की मामला थाने तक पहुच गया है,सूत्रों की माने तो ये वही उदयनारायण गुप्ता परिवार है जो पहले पन्ना जिले में आयुष विभाग में 16 हजार की नोकरी करता था,लेकिन अचानक 16 हजार की नोकरी करने बाला उदयनारायण गुप्ता परिवार कैसे करोड़ो का मालिक बन गया ये जाँच का विषय है उदयनारायण गुप्ता परिवार के करीबी बताते है कि उदयनारायण को IPL का सट्टा किंग भी कहा जाता है,IPL के काले करोबार में उदयनारायण ने इतनी दौलत कमाई की उनके जानने बाले भी हैरान रह गए कि 16 हजार की नोकरी करने बाला कैसे आज कई करोड़ो का मालिक बना बैठा है, उदयनारायण गुप्ता परिवार ने देरी रोड पर करोड़ो की आलीशान बिल्डिंग अपने पुराने दोस्त राहुल शुक्ला की मदद से बनवाई ओर वहां पर एक सर्वसुविधा युक्त हॉस्पिटल खोलना चाहता था लेकिन हॉस्पिटल तो नही खुल पाया और राहुल शुक्ला और उदयनारायण गुप्ता परिवार का विवाद जरूर सब के सामने खुल गया

गौरतलब है कि राहुल शुक्ला के 80 लाख की लेनदारी पर उदयनारायण गुप्ता परिवार की नियत खराब हो गई, बिल्डिंग में तोड़फोड़ हुई आरोप राहुल शुक्ला पर लगा !

चर्चा है की उदयनारायण गुप्ता परिवार ने तत्कालीन टीआई से साठ गांठ से राहुल शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज हो गया ओर अब विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है वहीँ मामले की असलियत जानने के लिए पुलिस भी अब उदयनारायण गुप्ता परिवार का साम्राज्य खोजने में भी लगी है कि 16 हजार की नोकरी करने बाले सख्स के पास करोड़ की संपत्ति कैसे बन गई, क्या कोई जादू हुआ या फिर IPL के सट्टे का बल्ला चला.

असल बात जाँच के बाद ही बहार आएगी ! इस मामले में उदयनारायण गुप्ता और राहुल शुक्ला से संपर्क नहीं हो पाया

 

 

 

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान शुरू किया पुलिस कमिश्नरों/एसएसपी को संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 154वें दिन 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ 107 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 68 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस से पहले पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई पंजाब पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए एक पखवाड़े का विशेष अभियान शुरू किया पुलिस कमिश्नरों/एसएसपी को संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 154वें दिन 14 किलोग्राम हेरोइन के साथ 107 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 68 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया