सेंट्रल जेल में तंबाकू से भरी बोतल फेंकते दो युवक गिरफ्तार, दोनों पुराने तस्कर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 31 मई। ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल जेल की दीवार के ऊपर से अंदर दो युवकों सामान फेंकते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है वे दोनों तस्कर हैं। जेल में जिस जगह इन तस्करों ने सामान फेंके हैं वहां से पुलिस को 1 कांच की बोतल तंबाकू से भरी हुई मिली। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने कमलजीत सिंह और लुखविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जेल सहायक सुपरीडेंट हरमिन्द्र सिंह ने बताया कि 30 मई को वह जेल में गश्त और चैकिंग कर रहे थे। जेल की दीवार टावर नंबर 60 नजदीक जेल कर्मचारियों को मोटरसाइकिल पर दो युवक जेल में कुछ फेंकते हुए दिखे। युवकों को चैकिंग के लिए रोका और सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि दोनों युवकों ने कांच की तंबाकू से भरी बोतल जेल में गिराई है।