गनीमत रही कि स्कूली बच्चे सुरक्षित, नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
यमुनानगर 11 फरवरी। सूबे की बीजेपी सरकार के तमाम दावों के बावजूद क्राइम ग्राफ कम नहीं हो रहा है। जिले के गांव बाल छप्पर में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दो युवकों पर फायरिंग कर दी। घटना सरकारी मिडिल स्कूल के सामने की है। जहां गोली स्कूल की दीवार में जा लगी। गनीमत यह रही कि घटना में कोई स्कूली बच्चा या राहगीर हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार गुरप्रीत (22 साल) और बलराम (17 साल) अपनी मोटरसाइकिल से मंदार बस अड्डे की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और फायरिंग कर दी। गोली तेज गति से स्कूल की दीवार में जा लगी, जिससे दीवार में बड़ा छेद हो गया। घटना के समय स्कूल में बच्चे कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही थाना छप्पर प्रभारी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच की।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके से एक गोली बरामद की । गुरप्रीत और बलराम को अपराध शाखा पुलिस अपने साथ ले गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक फायरिंग किए जाने की वजह स्पष्ट नहीं सकी थी। इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना रहा।
————-