चंडीगढ़ में ओवरस्पीड कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, हैलमेट पहने चालक की बच गई जान

खुशकिस्मत बाइक चालक अंकुश, जिसकी हैलमेट लगाने से जान बची

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक

हादसे से बड़ी सीख : बाइक पर हैलमेट बचाता है जान, ओवरस्पीड वाहनों से बचें, ट्रैफिक पुलिस यानि ‘आई-पॉश’

चंडीगढ़,  25 अगस्त। ट्राई-सिटी में वैसे तो खासकर दूसरे राज्यों से आए वाहनों के चालकों के चालान मामूली सी गलती पर ट्रैफिक पुलिस फौरन काट देती है। जबकि ओवरस्पीड से वाहन चलाने वाले उनको शायद नजर नहीं आते, जो आए दिन बड़े हादसों को अंजाम देते हैं। बीती रात ऐसा ही दर्दनाक हादसा पेश आया।
जानकारी के मुताबिक देर रात सैक्टर-40/41 लाइट प्वाइंट पर बाइक सवार तीन युवकों को ओवरस्पीड कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सैक्टर-56 निवासी विकास और ध्रुव की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक अंकुश हैलमेट पहने होने की वजह से बच गया। तीनों घायल को पुलिस ने तुरंत सैक्टर-16 अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विकास और ध्रुव को मृत घोषित कर दिया गया।
थाना सैक्टर-39 पुलिस के अनुसार, विकास और ध्रुव अपने दोस्त अंकुश के साथ सैक्टर-42 में किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। जैसे ही वे सेक्टर-40/41 लाइट प्वाइंट पर पहुंचे, तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक दूर जाकर गिरी और तीनों सड़क पर गंभीर घायल होकर पड़े थे। बाइक चला रहा अंकुश भी बेशक जख्मी हो गया, लेकिन हैलमेट पहनने से उसकी जान बची। अंकुश, जो मलोया का रहने वाला है, उसने ही हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने अंकुश के बयान पर फरार कार चालक के खिलाफ लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Leave a Comment