लुधियाना 3 फरवरी। फिरोजपुर रोड पर बद्दोवाल के नजदीक चलती बीएमडब्ल्यू कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार दो युवकों ने चलती गाड़ी से छलांग लगाई। जिसके बाद गाड़ी आग की चपेट में आ गई। जिस कारण गाड़ी बुरी तरह से झुलस गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों द्वारा आग पर काबू पाया गया। कार में आग लगने के बाद कई लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग लगातार बढ़ती गई। जानकारी के मुताबिक, घटना फिरोजपुर रोड बद्दोवाल नजदीक की है। दो कार मैकेनिक बीएमडब्ल्यू गाड़ी को ठीक करने के बाद उसकी ट्राई लेने निकले थे। तभी अचानक कार के इंजन से धुंआ निकला। गाड़ी से स्पार्किंग होने के बाद अचानक कार में आग लग गई। दोनों कार मैकेनिकों ने चलती गाड़ी की गति कम करके छलांग लगाकर खुद का बचाव किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि ये गाड़ी ठीक होने के लिए उनकी वर्कशॉप में आई थी। कार को आग कैसे लगी अभी कुछ पता नहीं चल सका।
चलती बीएमडब्ल्यू कार में लगी आग, दो युवकों ने छलांग लगाकर बचाई जान
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं